नई दिल्ली 29 दिसम्बरः साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन परिवार के ना पहुंचने पर भड़क गये। जबकि पूरी टीम केपटाउन पहुंच चुकी है। टीम को केलिनन होटल मे ठहराया गया है।
इस बीच शिखर धवन ने टवीट कर बताया कि उनका परिवार दुबई मे रोक दिया गया है। उन्हे बताया गया कि कुछ जरूरी कागजात पूरे नहीं होने के कारण परिवार वहां नहीं जा सका।
इस पर शिखर ने कि कागजात के बारे मे पहले क्यो नहीं बताया गया। क्रिकेट की दुनिया मे शिखर को गब्बर के नाम से जाना जाता है।
धवन ने लिखा- जाहिर है उस वक्त एयरपोर्ट पर ये सारे प्रमाणपत्र हमारे पास नहीं थे. वे अब दुबई एयरपोर्ट पर अपने डॉक्युमेंट के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.
धवन ने सवाल उठाया कि मुंबई में उड़ान में सवार होते वक्त एमिरेट्स ने क्यों नहीं इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस दौरान एमिरेट्स के कर्मचारियों का रुख बेहद रूखा और अनप्रोफेशनल रहा.