आगरा – प्राचीन दरवाजा गिरने से किशोरी की दबकर मौत,
आगरा- छात्रा के ऊपर गिरा 200 वर्ष पुराना जर्जर गेट, मलबे में दबकर छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों के साथ चंबल नदी पर घूमने गई थी , पिनाहट थाने के क्योरी हार में बना था प्राचीन गेट.
उन्नाव- डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, 1 घंटे से हरदोई-उन्नाव मार्ग पर लगा जाम, परिजन प्रशासन से डंपर पकड़ने की कर रहे मांग, बांगरमऊ नगर के नवीन गल्ला मंडी की घटना.
कानपुर देहात – थाना गजनेर पुलिस,स्वाट टीम को सफलता, लूट करने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया, लुटेरे को निनाया गांव के मोड़ अरेस्ट किया, महिला से 40 हज़ार लूटकर हुए थे फरार, 25 हज़ार रुपये, चोरी की बाइक बरामद, कानपुर देहात के थाना गजनेर क्षेत्र का मामला.
आज ही के दिन आपालकाल लागू हुआ था। वह एक पुराना इतिहास है। लेकिन आज भी आपातकाल है। अगर आज आप बोलेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। आज का आपातकाल ऐसा है कि आप तक सच्चाई नहीं पहुंचेगी। इस सरकार से कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। आज के आपातकाल के हालात पहले से ज्यादा खराब हैं: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ
बंगाल की खाड़ी और उत्तर ओडिशा में लो प्रेशर बना है जिसकी वजह से लगातार बारिश जारी है। पिछले 24 घंटों में 27.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जो 205% अधिक है। संभलपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज़ की गई है। हमारे 35 स्टेशन में भारी बारिश और 8 स्टेशन में बहुत भारी बारिश दर्ज़ की गई है। अगले 48 घंटों तक इस लो प्रेशर का सबसे अधिक प्रभाव ओडिशा में रहेगा इसलिए हमने 13 ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं: उमाशंकर दास, IMD वैज्ञानिक, भुवनेश्वर
मुंबई के लोगों को पता है कि मुंबई में जलभराव BMC के भ्रष्टाचार की वजह से होता है। अंधेरी के शिवाजी पार्क इलाके में बारिश की वजह से जलभराव हुआ। अगर बेशर्मी, अक्षमता और भ्रष्टाचार का कोई चेहरा है तो वह (शिंदे) सरकार है। मैंने मुंबई में इतना बड़ा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा: उद्धव ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे
पिछले 24 घंटों में मुंबई में भारी से अति बारिश हुई थी। 25 जून से मुंबई के साथ पूरे राज्य में मॉनसून दाखिल हुआ है। हमने आने वाले 4-5 दिनों में तटीय इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है: सुषमा नायर, महाराष्ट्र IMD, मुंबई