आगरा 19 मई । दहेज के लिए एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी और ससुर की इतने निर्मम तरीके से हत्या की कि शव देखकर लोग सहम गए । यह घटना एटा के अलीगंज क्षेत्र में शनिवार की रात हुई
पुलिस को खून से लथपथ बाप बेटी के सब आंगन में पड़े मिले। दोनों को बांधकर उनके सर बुरी तरह कुचले गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है
बताया जाता है कि थाना अलीगंज के किला रोड में रहने वाले पारस की शादी ढाई साल पहले सावित्री नामक युवती से हुई थी कुछ दिनों बाद दहेज की मांग को लेकर सावित्री का उत्पीड़न किया गया।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक ससुराल वाले दहेज में ₹50000 और 1 मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे सावित्री के पिता रक्षपाल ने इसे देने में असमर्थता जाहिर की थी इसके बाद विवाद हुआ पंचायतें भी हुई लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने।
विवाद बढ़ने पर सावित्री अपने मायके चली गई, वहीं उसका पति पारस अपने परिजनों के साथ मकान में ताला लगाकर दिल्ली चला गया। कुछ दिन पहले ही सावित्री अपने पिता रक्षपाल के साथ ससुराल आई थी। इसके बाद दोनों पारस के मकान में रहने लगे।
मकान में पत्नी और ससुर के रहने की सूचना मिलने पर पारस और उसके परिजन भी आ गए। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच खूब झगड़ा हुआ, लेकिन तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि ससुराल वाले इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे देंगे।
रस्सी से बांधकर पीट पीटकर मार डाला
आरोप है कि देर रात को पारस और उसके परिजनों ने पत्नी और ससुर को रस्सी से बांधकर पीटा। फिर ईंटों से कूचकर दोनों को मार डाला। दोनों के शव आंगन में पड़े मिले। दोनों के सिर बुरी तरह कुचले हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी पारस फरार है।