आगरा ब्रेकिंग: पूजा करने आए हाथीघाट नदी में डूबे चार युवक

आगरा ब्रेकिंग। पूजा करने आए हाथीघाट नदी में डूबे चार युवक।

नहाने को उतरे चार युवक नदी में डूबे। थाना पुलिस, स्ट्रीमर सहित गोताखोर मौके पर।

स्ट्रीमर और गोताखोरों की मदद से युवकों को नदी में ढूंढने का किया जा रहा है प्रयास। चारो युवक आगरा के सदर बाजार के बताए जा रहे हैं।

संभल:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर दी जान,सदमे में मां ने भी फांसी लगाकर दी जान,परिवार में दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप,गुन्नौर कोतवाली इलाके के गढ़िया की घटना.

एटा:प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने किया सुसाइड,सुसाइड से पहले हाथ पर लिखी मौत की वजह,मृतक युवती करती थी प्रशांत नाम के युवक से प्यार,पिता ने कई माह पूर्व तय कर रखी थी शादी,शादी में 10 लाख रुपये की डिमांड की गई थी,10 लाख की मांग करते हुए शादी से किया मना,पिलुआ थाना क्षेत्र के नगला जीत का मामला.

जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी: *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* #OdishaTrainTragedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *