Headlines

आगरा में व्यापारी की मौत के बाद हंगामा, शव को बाजार में रखकर प्रदर्शन,रिपोर्ट- राहुल कुमार

आगरा 12 अक्टूबर कासगंज जिले की कपड़ा व्यापारी की मौत को लेकर आज सुबह जबरदस्त तरीके से हंगामा हो गया परिजनों ने शव को रखकर नारेबाजी की। हंगामा उस समय हुआ जब शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शरीर सोरों के बदरिया पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों ने बाजार को शव में रख कर आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के पुत्र को नौकरी देने की मांग की। हंगामा होते देख क्षेत्र का बाजार बंद हो गया मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने परिजनों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया।
आपको बता दें कि कपड़ा व्यापारी सतीश अग्रवाल उर्फ खटका को हमलावरों ने 3 दिन पहले गोली मारकर घायल कर दिया था। उसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया था, लेकिन हालत सुधार ना होने पर खटका को दिल्ली ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए ।बताया जाता है कि खटका ने मरने से पहले पुलिस और अपनी पत्नी को हमलावरों के नाम बता दिए थे ।
मृतक की पत्नी बहुत आने कस्बे के हरिकांत एवं रमाकांत के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई ।पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे सट्टा का अवैध कारोबार मुख्य कारण बताया जा रहा है
परिजनों की मांग की की हत्या रुपयों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और मृतक के पुत्र को नौकरी दी जाए। हंगामा होने पर बदरिया के दुकानदार दुकान बंद कर निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *