आगामी गर्मियों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र (223) झाँसी नगर में होगी 220/132/33 के0वी0 के एक नये विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

*आगामी गर्मियों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र (223) झाँसी नगर में होगी 220/132/33 के0वी0 के एक नये विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना-माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिया आश्वासन।*
विधानसभा सत्र के समापन के दौरान नगर विधायक रवि शर्मा ने गर्मियों के समय झाँसी नगर में होने वाली विद्युत की मुख्य समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से कहा कि गर्मियों में बुन्देलखण्ड क्षेत्र का तापमान बहुत अधिक होता है, जिस कारण झाँसी महानगर की विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर जाती है।

गर्मियों में दिन और रात में लम्बी विद्युत कटौती की जाती है और यदि किसी भांति आपूर्ति होती भी है तो दस-दस मिनट की ट्रिपिंग (आंखमिचोली) से उपभोक्ता/नागरिक परेशान रहते हैं। इसके साथ ही विद्युत उपकरण को क्षति पहुंचने की भी पूर्ण सम्भावनाएँ विद्यमान रहती हैं। खराब विद्युत व्यवस्था से जहाँ एक ओर विपक्ष को सरकार के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है वहीं दूसरी ओर नगारिकों में भी रोष व्याप्त रहता है।
उक्त समस्या के निदान हेतु नगर विधायक ने झाँसी शहर में 220/132/33 के0वी0 का एक नया विद्युत उपकेन्द्र की बनवाये जाने की मांग की, जिसका आगणन विद्युत विभाग द्वारा कुल रूपये 1,11,58,79,531.00 (रूपये एक अरब, ग्यारह करोड़, अठ्ठावन लाख, उन्यासी हजार, पाँच सौ इकतीस) तैयार किया गया है, जिसका विवरण निम्न है।
1. 220 के0वी0 सब स्टेशन के निर्माण हेतु – रूपये 86,32,33,206.00 (2×160+2×63 MVA)
2. 220 के0वी0 डबल सरकिट ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण हेतु – रूपये 25,26,46,325.00
*कुल – 1,11,58,79,531.00*
*नगर विधायक रवि शर्मा ने विधानसभा सत्र में निम्नलिखित बिन्दुओं को उठाया-*
1. उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड की प्रेरणादायी लोक-संस्कृति को जन-जन तक प्रसारित किये जाने के लिए बुन्देलखण्ड मुख्यालय झाँसी में किले के समीप मुक्ताकाशी मंच पर ‘‘झाँसी-महोत्सव’’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को बुन्देलखण्ड क्षेत्र की लोक संस्कृति और परम्पराओं के साथ-साथ देश की अन्य लोक संस्कृतियों से परिचित कराना रहा है। नगर विधायक ने ‘‘झाँसी-महोत्सव’’ का आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा कराने का सुझाव दिया जिससे बुन्देलखण्डवासियों को विभिन्न लोक संस्कृतियों एवं परम्पराओं के आदान-प्रदान से समृद्ध होने का अवसर प्राप्त हो सके तथा इस आयोजन को प्रदेश के अन्य बड़े आयोजनों की तरह विशेष पहचान मिल सके।
2. नगर विधायक ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी में पूर्व से स्थापित अमूल्य दृष्टि नेत्र बैंक के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।
3. नगर विधायक ने झाँसी महानगर में होम्यापैथिक कॉलेज का निर्माण का मुद्दा उठाया।
4. पहूज नदी जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा को विभाजित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है। आमतौर पर मानसून के मौसम में यह अपने किनारों से बाहर भारी जल स्तर के साथ बहती है परन्तु गर्मियों में यह बहुत कम प्रवाह के साथ बहती है। नदी अपने उद्गम से मुहाने तक लगभग 195 किलोमीटर लम्बी है। इसके किनारों पर अवैध खनन के कारण इसकी स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। इस हेतु नगर विधायक रवि शर्मा ने झाँसी ग्वालियर रोड पर स्थित पहूज नदी को पहूज रिवरफ्रंट बनाकर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने की मांग की एवं पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहूज डैम के समीप स्थित रेस्ट हाउस का उच्चीकरण, रेस्टोरेंट की स्थापना तथा पर्यटकों को आकर्शित करने के लिए डैम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त छोटा क्रूज चलाये जाने का मुद्दा उठाया, जिससे यह स्थल झांसी एवं बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन सकता है।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान् सम्पादक
झाँसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *