*हरियाणा*
*आग बुझाने के यंत्र बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 8 लोगों की मौत*
◆ घटना गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक इलाके में हुई.
*🅰️गाजियाबाद में बहुत बड़ी आपराधिक वारदात।*
तीन लोगों को गाजियाबाद में गोली मारी गई।
अब दो की हत्या और तीसरे की हालत बेहद गंभीर।
गाजियाबाद के निवाडी इलाके में जबरदस्त फायरिंग की घटना।
गोली मारने के बाद डेड बॉडी भी उठा ले गए थे।
दूसरे आदमी की भी डेड बॉडी बरामद हुई।
बताया जा रहा है पानी को लेकर कोई विवाद हुआ था।
गाजियाबाद में बदमाशों की सबसे बुलंद हौसले।
एक और स्थान पर सिर कटी लाश मिली है। सिर अब तक नहीं मिला।
गाजियाबाद में अपराधिक वारदातों से सनसनी फैली
Unnao
कार्यवाही न होने से चोरों के हौसले बुलंद
पीड़ीत गंगा घाट कोतवाली के लगा रहा चक्कर नही मिल रहा न्याय
पीड़ित ओमप्रकाश पांडे विगत दिवस अपने सपरिवार सहित रिश्ते में गमी में गये हुए थे
खाली मकान देख पड़ोसी मोहित पांडे पुत्र रामचंद्र पांडे ने नगदी समेत लाखों के कीमती जेवरात सहित पार कर दिया
पीड़ीत ने गंगा घाट कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि हमारे घर के पड़ोसी ने नगदी समेत लाखों के जेवरात गायब कर दिया है
लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना दूर जांच करना तक उचित नहीं समझा
