नेत्रदान को अंधेपन से बचाव के एक उपाय के रूप में बढ़ावा दिया जाता रहा है, खासकर भारत जैसे देशों में, जहाँ कॉर्निया में संक्रमण और चोटों के अनगिनत मामले अक्सर सामने आते हैं, जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है और उसे स्थायी रूप से ठीक नहीं किया जा सकता।
ऐसे में नेत्र प्रत्यारोपण के द्वारा उसे ठीक किया जा सकता है इसलिए जब अधिक से अधिक लोग अपनी आँखें दान करने के लिए आगे आते हैं, तो हर कोई इस बात से अवगत होता है कि अंधेपन और कॉर्निया क्षति के लक्षणों के लिए नेत्रदान कितना महत्वपूर्ण है।
*आज अपने 70 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री मेवालाल भैया जी ने अपने परिवार एवं मित्रजनों की उपस्थिति में नेत्र दान की घोषणा की, भैया जी आपके इस उत्कृष्ट सराहनीय कार्य के लिए हम सभी के तरफ कोटि कोटि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!आपका नेत्रदान एक नए जीवन को संवारने में मदद करेगा , आपके इस पहल से लोगों में नेत्रदान के लिए सकारात्मक संदेश पहुंचेगा!*
💐🙏💐🙏💐🙏
आज अपने 70 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री मेवालाल भैया जी ने अपने परिवार एवं मित्रजनों की उपस्थिति में नेत्र दान की घोषणा की,
