आज आर नेत्र प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी रोड, झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई की वंशज श्रीमती प्रीति नवेलकर जी की उपस्थिति एवं कु राशि साहू अध्यक्ष ऊर्जा फाउंडेशन के मुख्य अतिथ्य में रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस को दीपांजलि उत्सव के रूप में लायंस क्लब झांसी,जय मां कर्मा समर्पण समिति साहू समाज, भारतीय बौद्ध संघ स्पोर्ट हेल्थ साइकिल संगठन बुंदेलखंड तथा आवास विकास व्यापार मंडल के द्वारा मनाया गया जिसमें छोटे बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई का स्वरूप बनाया गया तथा लाइन विजय खत्री,लाइन आरके अरोड़ा,लाइन म क अरोरा जी,लाइन दीपांशु दे,लाइन लक्ष्मी पचौरी,लाइन डॉक्टर जगदीश पचौरी जी,आवास विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अवनीश खरे, श्री धनीराम साहू चाचा उपाध्यक्ष अनिल कुमार साहू मार्बल,कर्मा समर्पण समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू,श्री संतोष साहू, हेल्थ स्पोर्ट साइकिल एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री वीरेंद्र तथा श्री महेंद्र जी,भारतीय बौद्ध संघ के पदाधिकारी श्री सुधीर सुधीर,अंजू,नेहा,अंशु गुलाटी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लाइन नीतू साहू तथा डॉक्टर आदित्य साहू द्वारा किया गया
आर नेत्र प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी रोड, झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई की वंशज श्रीमती प्रीति नवेलकर की उपस्थिति में हुआ
