आज आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति के तत्वावधान में पोस्ट झाँसी स्टेशन आर.पी.एफ. पर आयोजित संगोष्ठी श्री कृष्णानंद तिवारी सहायक सुरक्षा आयुक्त झाँसी आर.पी.एफ. के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुई व अध्यक्षता श्री रविन्द्र कौशिक प्रभारी निरीक्षक आर.पी.एफ.पोस्ट झाँसी स्टेशन ने की साथ ही सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। व कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी सचिव – आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति उ.म.रे. झाँसी ने किया तथा इस अवसर पर सभी सदस्य गण सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।
आज आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति के तत्वावधान में पोस्ट झाँसी स्टेशन आर.पी.एफ. पर आयोजित संगोष्ठी रिपोर्ट अनिल मौर्य
