झांसी। आज ओरछा मे भारत सरकार- रेल मंत्रालय की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत उत्तर मध्य रेल्वे ,झाँसी मंडल द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता मे नरेश गुप्ता राजू रक्सा की भतीजी अखलेश गुप्ता नीलू की पुत्री शानवी गुप्ता (नानू ) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री माननीय श्री वीरेंद्र कुमार जी ने सर्टिफिकेट एवं पुरूस्कार प्रदान किया*
*नरेश गुप्ता राजू रक्सा*