आज झांसी किले की तलहटी में स्थित जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच लाइव शो बड़ी स्क्रीन पर झांसी वासियों के देखने की निशुल्क व्यवस्था की गई।
इसमें बड़ी संख्या में लोगों का उत्साह देखने को मिला।
युवाओं के द्वारा इंडिया जीतेगा- इंडिया जीतेगा के नारे लगते रहे और जबरजस्त जोश देखने को मिला।
सबसे पहले सभी खेल प्रेमियों ने मिलकर भगवान से प्रार्थना की फिर न्यूजीलैंड के मैच का आनंद उठाया।
पार्क में लोगों को ट्रेन एवं कार के द्वारा स्क्रीन के पास दर्शकों को भेजने की व्यवस्था की गई थी।
दर्शकों की निगाहें एक एक बॉल पर टिकी रही।
भारत आज 2020 की हार का बदला लेने के लिए उतरी है और सभी को भरोसा है इंडिया जरूर जीतेगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमन्त परिहार जी ने भी युवाओं के साथ मैच का आनंद उठाया।
इस अवसर पर मैनेजर जितेंद्र सिंह, शीलू गौतम, मधुवेंद्र, राजन दीक्षित अमर सिंह पटेल, राहुल गोस्वामी, जितेंद्र झा, दीपक झा संजय यादव, नितिन, राजकुमार, एवं स्किल्ड इंडिया सोसाइटी एवं एल्यूर स्मार्ट शॉपी
के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे ।
आज झांसी किले की तलहटी में स्थित जनरल बिपिन रावत शहीद पार्क में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच लाइव शो बड़ी स्क्रीन पर झांसी वासियों के देखने की निशुल्क व्यवस्था की गई।
