आज दिनंाक 15 दिसम्बर 2024 को झॉसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में निर्मित मल्टी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत एक स्वच्छ मैच का आयोजन स्वच्छ प्रहरी प्रशासन टीम एवं स्वच्छ प्रहरी पत्रकार टीम के मध्य आयोजित किया गया। प्रशासन की ओर जिलाधिकारी महोदय झॉसी श्री अविनाश कुमार तथा पत्रकारों की ओर से श्री मुकेश त्रिपाठी, दैनिक जागरण ने कप्तान की भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वच्छ प्रहरी प्रशासन द्वारा 12 ओवर में 145 रन का विशाल लक्ष्य स्वच्छ प्रहरी पत्रकार को दिया गया। स्वच्छ प्रहरी पत्रकार 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रनों पर सिमट गये।
स्वच्छ प्रहरी प्रशासन टीम की ओर से जिलाधिकारी महोदय श्री अविनाश कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की शानदार पारी खेली। मैच विजेता एवं उप विजेता को मण्डलायुक्त महोदय श्री बिमल कुमार दुबे द्वारा ट्राफी प्रदान की गयी।
मैच का मुख्य उदद्ेश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना तथा झॉसी के प्रत्येक गृहवासी को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग करके कूड़े वाली गाड़ी को देना है। सड़कों पर गन्दगी न फैले इसलिए कूड़ा अनिवार्य रूप से डोर-टू-डोर संग्रहण करने वाली गाड़ी को ही दिया जाय।
- What Is Hot News
- Winner List
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा