झाँसी विधानसभा में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक संवाद सभा का आयोजन समाधान कार्यालय, झोकनबाग में किया गया

झांसी । झाँसी विधानसभा में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक संवाद सभा का आयोजन समाधान कार्यालय, झोकनबाग, झांसी पर नगर विधायक रवि शर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के कई सदस्य सम्मिलित हुए।
नगर विधायक रवि शर्मा ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के बारे में बताया कि देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से संसद में पास किए गए वक्फ अधिनियम 1995 संशोधन विधेयक लोक सभा और राज्यसभा में पास होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति जी की मंजूरी मिली है। इस बिल का मकसद वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाने के साथ महिलाओं को इन बोर्ड में शामिल करना है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने उक्त बिल को पारित किया है। वक्फ संषोधन अधिनियम मुख्य रूप से वक्फ बोर्ड के मनमाने अधिकार को कम करने के मकसद से किया गया, जो उन्हें अनिवार्य सत्यापन के बिना किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के रूप में दावा करने की अनुमति देता था।
नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि मॉल, होटल और व्यवसायिक इमारतें वक्फ जमीन पर फल-फूल रहीं हैं, लेकिन गरीब मुसलमानों को इनसे कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होता है। एक बड़े गुट ने वक्फ संपत्तियों को लूटकर आम मुसलमानों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया। 2006 की सच्चर कमेटी रिपोर्ट का चौंकाने वाला खुलासा जिसमें 80 प्रतिषत वक्फ संपत्तियां भ्रष्टाचार और अतिक्रमण की शिकार हो चुकी हैं।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप सरावगी ने कहा वक्फ बिल संशोधन से अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उनका हक प्राप्त होगा। भाजपा सरकार ने वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सर्वेक्षण और दुरुपयोग रोकने समेत कई अहम बदलाव किये हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है, जबकि बाकी संपत्तियां मॉल, होटलों और उद्योगों को नाममात्र किराये पर लीज पर दे दी गयी। उन्होंने कहा कि वक्फ भूमि जो समुदाय के सेवा के लिए आरक्षित थी, कुछ चुनिंदा लोगों के लिए एक निजी व्यापारिक साम्राज्य बनी गयी है।
इस अवसर पर उपस्थित हाफिल मोहम्मद जावेद ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब मुस्लिम समाज के लोगों की चिंता की है। आवास योजना, उज्जवला योजना या अन्य योजनाओं से मुस्लिम समाज के गरीब तबके को लाभ प्राप्त हुआ है। वक्फ संशोधन भी मुस्लिम समाज के हित में पारित किया गया है।
पुलिया नं0 9 के निवासी अब्दुल हफीज ने कहा कि वक्फ संशाधन बिल के मुस्लिम समाज के लोगों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, उसमान मंसूरी, अब्दुल सत्तार, लकी सरदार, अब्दुल सत्तार, सायमा खान, मो0 जकारिया, गोल्डी सरदार, मो0 शाकिर, मो0 अयान, मो0 सगीर मंसूरी, आबिद, फैजान खान, अरवाज, रिहान खान, कासिम खान, तलविन्दर सिंह, जाकिर हुसैन, गुरूचरण सिंह, इमरान खान, नजीर खान, उमर सिद्दगी, इरषाद कुरैशी, अज्जू खान, हसन खान, हरीष शेख, समीर खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

अतुल तिवारी
मो0 9935750078

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *