झांसी । 79 वा स्वतंत्रता दिवस पर जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन झांसी एवं मऊरानीपुर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के तत्वधान में एसोसिएशन कार्यालय पर झंडा फहराया गया अनूप कुमार यादव के द्वारा ।
इसी के साथ ही बस कर्मचारी संघ के कार्यालय पर अशोक जैन राजीव अग्रवाल के द्वारा झंडा फहराया गया इस राष्ट्रीय पर्व पर सभी ऑपरेटर बस स्टॉप एवं स्टैंड के दुकानदार तथा गणमान्य नागरिक यात्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई es मुन्ना लाल यादव मोहम्मद जावेद रवि यादव राजेश यादव राजीव श्रीनाथ पप्पू रॉयल दीपू मिश्रा अजय वकील अशोक जैन अनूप अग्रवाल अजीज मिनाज करण छत्रपाल तमाम लोग शामिल रहे संचालन गौरी शंकर सोनी प्रभारी ने किया