आज दिनांक 27/12/2024 में तेजपुरा घूराट ब्लॉक बंगरा तहसील मऊरानीपुर के नदू तालाब मत्सजीवी सहकारी समिति लिमिटेड तेजपुरा के पदाधिकारियों सदस्यों ने आज जिला धिकारी महोदय को ज्ञापन दिया ज्ञापन में नदू तालाब का मत्स्य पालन पट्टा दिए जाने की मांग रखी समिति सदस्यों ने बताया कि 2 माह से समिति सदस्य उक्त तालाब का मत्स्य पालन का पट्टा लेने के लिया बराबर प्रत्येक बुधवार को जाते है पर तकसील के कर्मचारी को सही जवाब नहीं देते है 09/112024तिथि नीयत की गई थी मगर किन्हीं कारणों बस नहीं हो सकी थी तो sdm साहब ने अगले बुधवार को लिए जाने का आश्वासन दिया था मगर आज तक पत्ते की कोई कार्यवाही नहीं की गई न हीं कोई जानकारी दी का रही है
लोग तालाब पर अनाधिकृत कब्जा कर दबंग लोग मछली आखेट कर रहे है केंद्र सरकार के मंत्री माननीय अमित शाह जी ने अभी नई समितियां बनवाई और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद जी ने प्रत्येक न्याय पंचायत में एक मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड बन बाय जाने का शासनादेश जारी किया गया था उसी क्रम में उक्त समिति बनाई गई है जिसी ग्राम पंचाया के लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके
जिलाधिकारी महोदय जनपद झांसी से नडू तालाब का मत्स्य आखेट का पट्टा कराए जाने की मांग की
इस अवसर पर श्री रामरतन प्रेमनारायण छत्रपाल मायाराम नरेंद्र नृपेंद्र राजू कमल गुलाब सिंह सुरेश ,रामकुमार धनीराम रामलाल श्री मति मानकुंवर,रामकुमारी ,मीरा ,साधना भगवती सुनीत मन्नालाल , मोंटी नीता क्रान्ति दिनेश कुमार,पार्वती देवी एसडी
- What Is Hot News
- Winner List
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा