आज दि 19.01.2025 राजकीय संग्रहालय झाँसी में मार्केट संबाद आइडियल आफ झांसी अवार्ड कार्यक्रम में हरिप्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया उन्होंने बहुत से समाजसेवी काम किए हैं करोना काल में निरंतर राशन बांटना हो खाना बांटना हो सबसे बड़ी उपलब्धि दहेज मुक्त शादी की मुहिम चलाने वाले और अपने बेटे अर्पित सिंह की बिना दहेज शादी की और प्रेरणा स्रोत बने समाज के लिए मार्केट संवाद ने राजकीय संग्रहालय में आ ड़ियल ऑफ झांसी अवार्ड देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथियो ने सम्मान किया सम्मान देने वाले लोटस कंपनी के मालिक एवं समाजसेवी अजय पुरवार राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह पिपरा अनिल मौर्य अवार्ड देकर सम्मानित किया मंच पर मौजूद रहे सदर विधायक रवि शर्मा पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव आलोक झा एवं तमाम हस्तियां मौजूद रही इसी प्रकार कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह खंगार, बांदा लोको पायलट नरेंद्र कुशवाहा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे संचालन रवि त्रिपाठी एवं आभार अनिल मौर्य ने किया