आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भा ज पा सुधीर सिंह की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक की गई

आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भा ज पा सुधीर सिंह की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक की गयी बैठक में जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने सभी जिले के पदाधिकारियों को बताया हम सभी को SIR गहन वोटर परीक्षण अभियान में लगकर काम करना है प्रत्येक बार्ड में जिला पदाधिकारियों को लगकर इस अभियान को सफल बनाना है आप सभी से आग्रह है सभी अपनी जिम्मेदारियों से काम करेंगे और जिलाध्यक्ष ने बताया आप सभी को वार्ड में टीम गठित कर दो टोलियाँ बनाकर BLA2, BLO से मिलकर अधिक से अधिक फार्म भरवाना है और उन्होंने कहा SIR अभियान लोकतांत्रिक बिवस्था को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाने में सहभागिता निभायेगा इस दौरान SIR प्रक्रिया को लेकर विभिन्न पहलू पर चर्चा की गयी एवं SIR अभियान में आमजन मानस को जागरूक करने के साथ ही उसके बारे में भी शमझायेंगे SIR कार्यक्रम 4 दिसंबर को संपूर्ण होगा जबतक सभी जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथ पर प्रभासी आमजन मानस के बीच रहेंगे और लोगो को जागरूक करेंगे
जिससे न सिर्फ मतदाता सूची दुरस्त होगी बल्कि जिन लोगो के दो दो तीन तीन जगह पर नाम जुड़े हुए है वो भी हटेंगे और फर्ज़ी लोगो के नाम भी मतदाता सूची से हट जायेगा
SIR पात्र ही लोगो के नाम सूची में रहेंगे

बैठक में उपस्थित नंदकिशोर भिलबारे, जगत राजपूत, अमित साहू, जगदीश कुशवाह, संजीव तिवारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अंकुर दीक्षित, अखिलेश गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, हनी साहू, अरविंद पुरी, हरिओम सोनी, सौरभ मिश्रा, रोहित गोथनकर, हेमंत पंचाल, निशांत शुक्ला, मनोज गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *