नई दिल्ली 14 नवंबर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कि आज इटली के लेक कोमो में शाम को शादी होगी । बॉलीवुड की यह साल की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है इससे पहले इसी साल सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी की थी।
आपको बता दें कि 14 15 नवंबर को शादी की रस्में निभाई जाएगी सिंधी और कोंकणी सेरिमनी के अनुसार सगाई भी की गई है । संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम में परिजनों ने जमकर मस्ती की और डांस भी हुआ।
बताया जा रहा है कि शादी के कार्यक्रम को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है मंडप को दीपिका के पसंदीदा फूलों से सजाया गया है दीपका को वाटर लिली के फूल बहुत पसंद है इस समय इटली में सुबह है भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे के करीब शादी का फंक्शन होगा।
इससे पहले मेहंदी की रस्म के दौरान दीपिका पादुकोण काफी भावुक हो गई थी उन्हें रणबीर ने अपने ही अंदाज में संभाला।