आदिपुरुष फिल्म में बदले जाएंगे डायलॉग- मनोज मुंतशिर

दिल्ली: फिल्म आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर का बड़ा ऐलान। आदिपुरुष फिल्म में बदले जाएंगे डायलॉग- मनोज मुंतशिर
कुछ डायलॉग को किया जाएगा संशोधित- मनोज मुंतशिर। संशोधित कर फिल्म में इसी हफ्ते किया जाएगा शामिल।

कानपुर देहात- आग से जलकर मां-बेटे की मौत से हड़कंप,बेटी गम्भीर रूप से झुलसी,अस्पताल में भर्ती,पुलिस,फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई आग,दो बच्चों के साथ महिला ने खुद लगाई आग,रूरा क्षेत्र के घनश्यामपुरवा गांव की घटना.

लखनऊ- भीषण गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त,प्रचंड धूप से सड़कों का डामर भी पिघलने लगा,राजधानी लखनऊ में बिजली कटौती से लोग परेशान,भीषण गर्मी-बिजली कटौती के चलते जीवन अस्त-व्यस्त,बढ़ते पारे और तपिश के बीच बिजली संकट भी चरम पर.

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटर और कार की भिड़ंत हुई, कैंटर में पीछे से टकराई कार, कार क्षतिग्रस्त,कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज के दौरान गीता रानी की हुई मौत,3 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया,बाराबंकी से दिल्ली जा रहे थे सभी कार सवार ,कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से हुआ फरार ,मांट चौकी क्षेत्र के माइलस्टोन 92 की घटना.

लखनऊ में छात्र की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई,12वीं का 19 वर्षीय छात्र आकाश कश्यप की हत्या हुई, दोस्त के घर पार्टी करने गया था छात्र आकाश, बड़ी जुगौली निवासी अवनीश के घर आया था छात्र, पार्टी के दौरान कमरे मे मौजूद थे 4 दोस्त, पैसे के विवाद में दारु पार्टी के दौरान हुआ विवाद, पैसे के विवाद को लेकर छात्र पर किए चाकू से वार, इलाज के दौरान अस्पताल में आकाश की मौत, गोमतीनगर के बड़ी जुगौली रेलवे क्रॉसिंग की घटना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *