आदिवासी समाज हमारे लिए बस एक सरकारी आंकड़ा नहीं: MP के शहडोल में बोले पीएम मोदी, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

शहडोल। आदिवासी समाज हमारे लिए बस एक सरकारी आंकड़ा नहीं: MP के शहडोल में बोले पीएम मोदी। मध्य प्रदेश: PM मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल पोर्टल लॉन्च किया

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया।

प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा। इससे लवड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलत है, यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

*1* PM ने 17वीं इंडियन कोऑपरेटिव कांग्रेस को संबोधित किया, कहा- आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा

*2* ‘9 साल में बिचौलियों का राज हुआ खत्म’, सहकारिता सम्मेलन में बोले PM Modi- सरकार-सहकार मिलकर भारत को मजबूत करेंगे

*3* मोदी ने कहा कि 2014 से पहले अक्सर किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी बहुत मिलती भी थी वो बिचौलियों के खातों में जाती थी, लेकिन पिछले 9 वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है। उन्होंने कहा कि आज करोड़ों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है। कोई बिचौलिया नहीं, कोई फर्जी लाभार्थी नहीं

*4* नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई, तो हमनें सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया। हमनें पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट का प्रावधान किया।

*5* शहडोल में रानी दुर्गावती को पीएम का नमन, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ

*6* समान नागरिक संहिता पर क्या होगा कांग्रेस का स्टैंड? सोनिया गांधी के आवास पर आज होगी बैठक

*7* संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से होगा शुरू, 11 अगस्त तक चलेगा, सरकार ने दी जानकारी,नए भवन में होगी बैठक

*8* कांग्रेस सांसद थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को शांत रहने की सलाह दी थी, जिसे लेकर उनकी आलोचना हुई तो उन्होंने अपनी टिप्पणी का मतलब समझाया

*9* थरूर को उल्टा पड़ गया जयशंकर को सलाह देना, अब दी सफाई, बताया दोस्त और काबिल विदेश मंत्री

*10* तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका खारिज, गुजरात हाईकोर्ट ने तुरंत सरेंडर करने को कहा; गुजरात दंगों में झूठे सबूत गढ़ने का है आरोप

*11* महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण बस हादसा, 3 बच्चों सहित 25 लोगों की मौत, PM और रक्षा मंत्री ने जताया दुख.

*12* बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि के मुताबिक, बस में 33 लोग सवार थे। जिनमें से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर बुलढाणा  जिला कलेक्टर ने कहा कि शवों की डीएनए जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी शवों कों परिजनों को सौंप दिए जाएंगे

*13* बुलढाणा हादसा: मृतकों के परिजनों को 7 लाख की आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

*14* अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, गुफा मंदिर में आरती हुई, पहला जत्था रवाना; अब तक 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, पिछले साल से 10% ज्यादा

*15* GST: जून 2023 में हुआ रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मिले 1.61 लाख करोड़ रुपये

*16* टमाटर के बाद दाल हुई महंगी, अरहर 200 रुपये किलो, देशभर में 10 दिन के अंदर बढ़ गए दालों के दाम,अरहर दाल हो उड़द दाल हो या मूंग दाल सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़े दामों से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है.

*17* उत्तराखंड के चमोली में 3 दिन में दूसरा लैंडस्लाइड, गुजरात के गांधीधाम स्टेशन में पानी भरा; राजस्थान में जून में 3 गुना बारिश

*18* क्यों जल रहा फ्रांस? सड़कों पर उतरे 50 हजार जवान; हिंसा के बीच 1311 हुए गिरफ्तार
*===============================*

सात फ्री की रेवड़ी देता हूं, मोदी जी मुझसे बहुत गुस्सा हैं: ग्वालियर में बोले केजरीवाल

फ्रांस में दंगों के बीच 1,311 लोगों को गिरफ्तार किया गया है- फ्रांस सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *