झांसीः बुन्देली धरती का केन्द्र बिन्दु झांसी को देश के लिये मिशाल बनाने का सपना आंख मे लिये कंाग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने आज भटटागांव मे व्यापक जनसंपर्क किया। टीवी चैनल एबीपी के लाइव कवरेज मे भी दमदार दस्तक दी। जनसंपर्क मे प्रदीप ने लोगो को सपना साकार करने के लिये आशीर्वाद देने का आहवान किया। उन्होने कहा कि आपकी हर दुआ मुझे जीत की ओर ले जाएगी।
कोमल, सरल और सहज कहे जाने वाले प्रदीप जैन आदित्य का जनसंपर्क अभियान तेजी पकड़ रहा है।
गलियों की राजनीति से वाकिफ प्रदीप जैन नगर के अंदरूनी वार्ड मे दस्तक देने पहुंचे। भटटागांव मे वार्ड क्रमांक-2 मे लोगो के बीच पहुंचे प्रदीप का जमकर इस्तकबाल हुआ। अपने इरादो को जताते हुये जैन ने कहा कि वो झांसी को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद सही मायने मे स्मार्ट बनाएंगे।
गलियो मे कच्चे मकान और गरीबो के बीच पहुंचने के बाद उन्होने हर घर मे दस्तक दी।
राह मे बैठी बुजुर्ग माताओ का आशीर्वाद लेने मे कोताही नहीं बरती। मां से आशीर्वाद मिला, तो नौजवानों को गले लगाया।
अपने कंधे पर महापौर पद की जिम्मेदारी निभाने के साथ प्रदीप वार्डस मे सभासद दावेदारो को भी जिताने का जिम्मा लिये हैं।
प्रदीप जैन ने आज कई सभासद प्रत्याशियो के कार्यालय का उदघाटन भी किया। जनसंपर्क मे राहुल राय, भानू सहाय, रघुराज शर्मा, अरविंद वशिष्ठ, मनीराम कुशवाहा, गिरिजा शंकर, शंभू सेन आदि मौजूद रहे।