Headlines

आप लोगों को एक केस दिख रहा, यहां सैकड़ों ऐसे मामले हैं; अपने ही बयान में फंसे मणिपुर CM

*1* भाजपा ने बढ़ाया एक और कदम, NDA सांसदों को 10 समूहों में बांटा; PM खुद रोजाना करेंगे बैठक

*2* संसद का मानसून सत्र : सरकार के पास केवल 17 दिन, दिल्ली के अध्यादेश समेत 31 बिल कराना है पास,

*3* मणिपुर बर्बरता मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सीएम एन बीरेन सिंह बोले- कोई दोषी नहीं बचेगा, राज्यपाल ने भी दिए निर्देश

*4* मणिपुर में क्यों नहीं लग रहा राष्ट्रपति शासन..ऐसे हालातों के लिए ही तो संविधान में की गई है अनुच्छेद 356 की व्यवस्था

*5* आप लोगों को एक केस दिख रहा, यहां सैकड़ों ऐसे मामले हैं; अपने ही बयान में फंसे मणिपुर CM

*6* मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी बोले, ‘हिंसा को तुरंत रोकिए, मुद्दा ये नहीं कि,मणिपुर की महिलाएं अपार पीड़ा और यातना झेल रही हैं. हिंसा को तुरंत रोकिए.” 

*7* मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस बीआर गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे. 

*8* राहुल गांधी ने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि यदि आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे स्वतंत्र भाषण, स्वतंत्र अभिव्यक्ति, स्वतंत्र विचार और स्वतंत्र वक्तव्य का दम घुट जाएगा.

*9* बहुत लोग मरे, मणिपुर जैसी हिंसा जिंदगी में नहीं देखी; छलका राज्यपाल का दर्द; 4 आरोपी गिरफ्तार

*10* बृजभूषण को शर्तों के साथ रेगुलर बेल मिली, बिना परमिशन देश नहीं छोड़ सकेंगे, गवाहों को प्रभावित नहीं करने के निर्देश

*11* मंत्री के भतीजे की तोड़फोड़ पर गरमाई सियासत, प्रताप बोले- मेरे भतीजे ने तोड़फोड़ नहीं मदद की, बीजेपी बोली- प्रदेश में जंगलराज

*12* राजस्थान…शव रखकर प्रदर्शन पर 5 साल तक जेल,परिजन ने डेड बॉडी नहीं ली तो भी 1 साल की सजा; भाजपा बोली- मीसा जैसा कानून

*13* जयपुर में लगातार तीन बार आया भूकंप, तेज झटकों से हिला पूरा शहर, सहमे लोग घरों से बाहर आए

*14* कांग्रेस ने डोटासरा की अध्यक्षता में बनाई प्रदेश चुनाव समिति, गहलोत, पायलट और 15 मंत्रियों को चुनाव समिति में जगह, गहलोत गुट का दबदबा

*15* एक और राज्य नागालैंड में NCP में फूट, भतीजे के साथ सभी विधायक; शरद पावर को झटका

*16* कर्नाटक के डिप्टी CM डीके देश के सबसे अमीर विधायक, 1,400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति; दूसरे और तीसरे नंबर पर भी कर्नाटक के MLA

*17* IND vs WI 2nd Test: पहले दिन भारत 288/4, विराट 29वें शतक से 13 रन दूर, जडेजा के साथ अब तक 106 रन की साझेदारी

*18* 22 राज्यों के 235 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 19 जुलाई तक भारी बारिश से 747 मौतें; महाराष्ट्र में लैंडस्लाइड से 48 घर तबाह, 16 मौतें
*================================*
*सोना – २३३= ५९,५५७*
*चांदी – ९८४ = ७५,४२५*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *