मुंबई12 जनवरीः फिल्म स्टार आमिर खान की दो पत्नियां है। एक रीना दत्ता व दूसरी किरन राव। पहली पत्नी रीना और किरन के बीच गजब का तालमेल है। दोनो एक दूसरे को सौतन के नजरिये से नहीं देखती।
पिछले दिनो एक समारोह मे दोनो एक साथ नजर आयी। दोनो के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो काफी खुश है।
पानी फाउंडेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने मालाबार हिल्स में पहुंचीं दोनों सेलिब्रेटी के साथ उनकी पति आमिर खान भी इस इवेंट में पहुंचे.
किरण से आमिर की शादी को 13 साल हो गए हैं. किरण और आमिर का एक बेटा आजाद भी है.PHOTOS: Yogen Shah