आम गैस उपभोक्ताओं को ₹200 की सब्सिडी मिलेगी

मोदी कैबिनेट का फ़ैसला- आम गैस उपभोक्ताओं को। ₹200 की सब्सिडी मिलेगी उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं को पहले के ₹ 200 और अब ₹ 200 अर्थात कुल ₹ 400 की सब्सिडी मिलेगी।

नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा कब बहाल होगा ?
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार से पूछा है कि साफ-साफ बताइये जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा कब बहाल होगा क्योंकि लोकतंत्र की स्थापना बहुत ज़रूरी है।

सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा है कि मैं परसों यानी 31 अगस्त को और स्पष्टता से आपको जवाब दूंगा। 31 अगस्त का दिन जम्मू कश्मीर प्रकरण के लिए बड़ा होगा जब पता चलेगा कि केंद्र सरकार राज्य का दर्जा बहाल कराने और चुनाव कराने को लेकर क्या सोचती है ?

जम्मू कश्मीर से संबंधित एक और ख़बर आई। मगर सीमा पार पड़ोसी देश चीन से। चीन ने एक नया और आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को चीन की सीमा में बताता है। चीन समय-समय पर भारत को चिढ़ाने के लिए ये सब करता रहता है लेकिन इस वक्त क्यों कर रहा है ?

क्या G-20 के लिए दिल्ली आने से पहले चीन भारत को यह संदेश देना चाहता है कि पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर कुछ नहीं बदला है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *