Headlines

आरके उप चुनाव-समर्थको मे झड़प, मतगणना शुरू

चैन्नई 24 दिसम्बरः पूर्व मुख्यमंत्री जय ललिता के निधन के चलते खाली हुयी आर के नगर की सीट पर आज मतगणना काम शुरू होने के पहले ही हंगामा हो गया। समर्थको के बीच हुयी झड़प से मतगणना का काम रोकना पड़ा। बाद मे मतगणना शुरू हो सकी।

तमिलनाडु के चर्चित आर के नगर सीट को लेकर दोनो  दलो  के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। एआईडीएमके के दो धड़े मे बंटने के कारण डीएमके कड़ी टक्कर देकर मुकाबला अपने पाले मे करने की कोशिश मे रही।

उपचुनाव में 59 प्रत्याशी अखाड़े में हैं लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और टीटीवी दिनाकरण के बीच है. यहां रिकॉर्ड 77% मतदान हुआ था.

कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों ने डीएमके उम्मीदवार एन मरूथुगणेश को अपना समर्थन दिया है. वहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. एआईएडीएमके की तरफ से ई मधुसूदनन प्रत्याशी हैं.

सूबे में बड़े सियासी उलटफेर के बीच हो रहा ये चुनाव जहां डीएमके और एआईएडीएमके के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, वहीं दिनाकरण की साख भी इस चुनाव से जुड़ी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *