Headlines

आरके स्टूडियो की होली ने कैसे बचाया था अमिताभ का करियर?

मुंबई 27 अगस्तः कहते है कि जब सितारे गर्दिश मे होते है, तो अच्छे-अच्छे लोग अकेले पड़ जाते हैं। सिने स्टार सदी के महानायक अमिताभ के साथ भी ऐसा ही हुआ था। 80 के दशक मे जब उनकी फिल्मे सफल नही हो रही थी और उन्हे काम नहीं मिल रहा था। तब आरके स्टूडियो मे खेली जाने वाली होली का निमंत्रण उनके लिये सौगात लेकर आया था।



दरअसल, अमिताभ बच्चन की उन दिनो कई फिल्मे, जिनमे शान भी शामिल थी, सभी असफल हो गयी थी। इस असफलता ने अमिताभ को बिल्कुल अकेला कर दिया था।
लगातार हो असफल हो रही फिल्मो के कारण अमिताभ हताश हो गये थे। हताश के दौर मे अमिताभ को आर के स्टूडियो मे खेली जाने वाली होली मे शामिल होने का निमंत्रण मिला।




आपको बता दे कि उस समय आर के स्टूडियो की होली मे शामिल होने का निमंत्रण बहुत नसीब वालो को मिलता था। बताते है कि अमिताभ भी इस होली मे शामिल होने के लिये स्टूडियो पहुंचे।
पार्टी मे बड़े-बड़े सितारे मौजूद थे,लेकिन बिग बी सभी से अलग-थलग पड़े थे। इस बीच अमिताभ को अकेला देख राज कपूर उनके करीब आये और बोले-आज कुछ ऐसा करो कि सभी देखते रह जाएं। राज कपूर बोले-तुम अपना टेलेन्ट दिखाओ, क्या पता इसी बहाने कुछ बात बन जाए।
इसके बाद अमिताभ ने अपने पिताजी का लिखा गाना-रंग बरसे भीगे चुनर वाली अपनी आवाज मे गाया। सभी को गाना बहुत पसंद आया। पार्टी मे उस समय के मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा भी मौजूद थे। उन्हे अमिताभ का गाना इतना पसंद आया कि उन्होनेअपनी फिल्म सिलसिला के लिये ना केवल अमिताभ को काम दे दिया, बल्कि उनकी आवाज मे गाना भी फिल्माया।
वैसे यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसके बाद से अमिताभ का करियर पटरी पर आ गया। आपको बता दे कि आर के स्टूडियो की होली मे नरगिस, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र, राकेश रोशन, प्राण, जीनत अमान, राजेश खन्ना, राखी, प्रेमनाथ, अनिल कपूर, श़त्रुधन सिन्हा, रेखा और श्रीदेवी जैसे स्टार शामिल होते थे, लेकिन देवे आनंद इस पार्टी का कभी हिस्सा नहीं बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *