आरपीएफ झांसी ने पकड़ा अवैध टिकटों का कारोबारी, रिपोर्ट देवेंद्र

झाँसी। मंण्डल सुरक्षा आयुक्त झांसी उमाकांत तिवारी के आदेशानुसार निरीक्षक रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन अशोक कुमार यादव के निर्देशन में आज उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, आरक्षक बीसी अनुरागी, आरक्षक ओमवीर सिंह, आ. दीपक कुमार सीआईबी झांसी, प्र.आरक्षक अवधेश कुमार प्रभारी सीआईबी झाॅंसी के मार्गदर्शन में रेलवे के टिकटों की अवैध कालाबाजारी की चेकिंग एवं धरपकड़ अभियान चलाया गया।

इस दौरान सानिया कम्प्यूटर्स, 2/3 इन्दीवर नगर, बाजार, थाना-बरूआसागर, झाॅंसी, उ.प्र दुकान पर पहुॅचे जहां एक व्यक्ति लैपटॉप पर कार्य करता हुआ मिला जिसकोे अपना परिचय व मकसद बताते हुए पूछ ताछ की तो उसने अपना नाम व पता सरफराज नवाज उर्फ सानू पुत्र स्व. रहमान उम्र 33 वर्ष जाति मुसलमान निवासी 2/3 इन्दीवर नगर, बाजार, थाना-बरूआ सागर, झाॅंसी, उ.प्र बताया। सरफराज ने उक्त दुकान का मालिक स्वयं को बताया। उसकी मेज से एक अद्द रेलवे ई टिकिट के प्रिंट आउट मिले जिनके बावत् आरोपी ने बताया कि वह अपनी पर्सनल यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे ई टिकिट बनाकर मुनाफे के साथ लालचवश बेचता है।

84 अदद रेलवे ई-टिकिट कीमत रू 1,54,375/- आगामी 04 टिकट कीमत 7060 व पिछले कुल 80 अदद कीमत 1,47,315 रू बैंक ट्रांजैक्शन स्टेटमेन्ट कीमत रू0 6,78,768/- का पाया गया। बाद थाना रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन पर आरोपी सरफराज नवाज के खिलाफ धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत में मामला पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *