Headlines

आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की कस्टडी रिमांड मंजूर,14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर

दिल्ली- पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम शुरू,मन की बात के जरिये देश को कर रहे संबोधित,मन की बात कार्यक्रम का आज 107वां एपिसोड ,मुंबई के 26/11 का पीएम मोदी ने जिक्र किया,26 नवंबर को कभी भूल नहीं सकते-पीएम मोदी ,आज ही के दिन मुंबई में आतंकी हमला हुआ था-पीएम, देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं-पीएम,लंबी चर्चा से ड्राफ्ट तैयार हुआ-पीएम मोदी, हम उस हमले से उबर चुके हैं-पीएम मोदी ,‘संविधान ने महिलाओं को वोटिंग का अधिकार दिया’, इमरजेंसी में संविधान से छेड़छाड़ हुई-पीएम मोदी , संसद में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा-पीएम मोदी ,त्योहारों पर लोगों ने स्थानीय उत्पाद खरीदे-पीएम मोदी ,विदेशों में शादी का फैशन चल रहा है-पीएम मोदी , विदेश की जगह देश में ही आयोजन करें-पीएम मोदी,एक महीने तक सिर्फ डिजिटल पेमेंट करें-पीएम मोदी, त्योहार पर 4 लाख करोड़ का कारोबार हुआ-पीएम, वोकल फॉर लोकल सफल हो रहा है-पीएम मोदी , 5 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है-पीएम मोदी, लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं-पीएम मोदी , स्टार्टअप अभियान सफल हो रहा है- पीएम मोदी, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट खरीदे गए- पीएम मोदी , कैश का चलन खत्म हो रहा है-पीएम मोदी , आप एक लक्ष्य तय करें-पीएम मोदी ,बच्चों में इनोवेशन की भावना आई-पीएम, जय विज्ञान जय अनुसंधान-पीएम मोदी, स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदली-पीएम,त्योहार ही नहीं हमेशा लोकल खरीदें-पीएम, हम अपने लोगों के बीच ही शादी करें-पीएम.

➡लखनऊ – तेज रफ्तार स्कूटी ने बुजुर्ग को मारी टक्कर , कपूरथला से आईटी की ओर उल्दी दिशा में जा रही थी स्कूटी,टक्कर लगने से बुजुर्ग हुआ घायल,अस्पताल में भर्ती,हसनगंज क्षेत्र के आईटी चौराहे के पास का मामला

➡प्रयागराज-बस के कंडक्टर पर जानलेवा हमले से जुड़ी बड़ी खबर,आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की कस्टडी रिमांड मंजूर,14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर,एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड, घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है,एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा,हालत में सुधार होने पर पुलिस कस्टडी डिमांड मांग सकती है,आरोपीय छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं,आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी जांच शुरू की,एटीएस ने उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली ,.जिहादी साहित्य को लेकर भी एटीएस जांच पड़ताल कर रही ,मोबाइल, कॉल डिटेल से भी और जानकारियां जुटाई जा रही ,बस के कंडक्टर पर लारेब हाशमी ने चापड़ से हमला किया था.

➡हाथरस – दबंगों के डर से महिला मकान बेचकर कर रही पलायन, पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा किया दर्ज, पूर्व ग्राम प्रधान ने महिला से की थी जमकर मारपीट , महिला का आरोप गुप्तांगों पर भी गंभीर चोटें पहुंचाई, महिला के आधे मकान पर किया कब्जा, प्रधान की दबंगई के चलते महिला मकान बेचने को मजबूर, डेढ़ माह से अधिकारियों के लगा रही चक्कर ,पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, हाथरस थाना गेट क्षेत्र के टुक्सान गांव का मामला.

➡मुरादाबाद – नगर पंचायत अधिकारियों पर धांधली के आरोप, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने लगाये आरोप,मौके पर जाकर देखी खराब गुणवत्ता,नाला निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का आरोप,अधिकारियों को दी सूचना, मौके पर पहुंचे एसडीएम ,नाला निर्माण में की जा रही थी धांधली, कुन्दरकी नगर पंचायत का मामला.

➡लखीमपुर – बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां बरामद, सलेमपुर कोन स्थित ढाबे में मिलीं नशीली दवाइयां ,57 हजार 600 टेबलेट बरामद,. 47 हजार 520 नशीले कैप्सूल बरामद, ढाबा मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया , सदर कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी.

➡पीलीभीत- अवैध असलहे से व्यापारी ने की खुलेआम हर्ष फायरिंग,जिले का बड़ा नामचीन सर्राफा व्यापारी है विशाल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल अपनी बेटी के साथ कर रहा हर्ष फायरिंग,वीडियो वायरल के 3 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला शाहुकारा का मामला .

➡फर्रुखाबाद- भारत समाचार की खबर का असर,पत्रकार की बाइक चोरी की खबर का असर, खबर चलने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान,कोतवाली प्रभारी ने 24 घंटे में बाइक की बरामद,पुलिस ने बाइक चोर को हिरासत में लिया,एसपी ने कोतवाली प्रभारी को दिये थे बरामदगी के निर्देश,खाटू श्याम पैलेस तलैया मोहल्ले का था मामला.

➡कानपुर- एनजीटी के आदेशों का मखौल उड़ा रही भट्टियां,भट्टियों में खुलेआम जलाई जा रही गुटके की पन्नियां,गुटके की पन्नियां जलाकर एलुमीनियम निकाला जा रहा,कानपुर में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बना महज सफेद हाथी,पुलिस की मिलीभगत से चला रही अवैध भट्टियां,सचेंडी थानाक्षेत्र के कलकपुरवा गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- कार्तिक मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट,हेलीकॉप्टर से की जा रही है पुष्प वर्षा,हेलीकॉप्टर की हवा से चेंजिंग रूम तहस-नहस,3 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 150 दारोगा, हजारों सिपाही मौजूद,कार्तिक मेले को 5 सेक्टर 3 जोन में बांटा गया,जनपद के शुक्रताल में लग रहा है कार्तिक मेला.

➡एटा – ग्राम पंचायत बरौली के विद्यालयों में लटके मिले ताले,संविधान दिवस पर होने कार्यक्रम के दिए गए थे निर्देश,बीएसए ने लेटर जारी कर दिए थे निर्देश, सभी विद्यालयों में होना था संविधान की शपथ कार्यक्रम,बरौली ग्राम पंचायत में विद्यालय पूरी तरह मिले बंद, बीएसए के आदेश को ताक पर रखते नजर आए शिक्षक , शीतलपुर ब्लॉक के बरौली में नहीं खुले तीनों विद्यालय.

➡बरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाइयों की मौत ,बाइक से वापस लौट रहे थे दोनों भाई,पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम को भेजा ,पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी,फतेगंज पश्चिमी के माधौपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना

➡हाथरस – दबंगों के डर से महिला मकान बेचकर कर रही पलायन,पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा किया दर्ज,पूर्व ग्राम प्रधान ने महिला से की थी जमकर मारपीट , महिला का आरोप गुप्तांगों पर भी गंभीर चोटें पहुंचाई,महिला के आधे मकान पर किया कब्जा,प्रधान की दबंगई के चलते महिला मकान बेचने को मजबूर,डेढ़ माह से अधिकारियों के लगा रही चक्कर ,पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, हाथरस थाना गेट क्षेत्र के टुक्सान गांव का मामला.

➡बागेश्वर- ग्रामीण इलाकों में बनने वाली पानी टंकी का विवाद बढ़ा, बागेश्वर में जल जीवन मिशन के तहत बनेगी टंकी ,जिला कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को रखा बरकरार,पेयजल निर्माण के अधिशासी अभियन्ता पर हो सकती है FIR, पेयजल निर्माण के ठेकेदार पर हो सकती है एफआईआर ,पेयजल योजना में घबलेबाजी का विवाद बढ़ता जा रहा, बागेश्वर के गरूड़ तहसील के ग्रामीण इलाकों का मामला.
—————————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *