Headlines

आवारा साड़ों के आतंक से परेशान हैं किसान और आम शहरी, द्वंद्व युद्ध में गाड़ी क्षतिग्रस्त

कोंच (जालौन)।* आजकल सांड़ों की बेतहाशा बढती संतति न केवल किसानों के लिए बल्कि आम शहरियों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। कस्बे में इस समय आवारा सांड़ों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा गायों व बछड़ों के झुंड के झुंड कस्बे की गलियों में घूम रहे हैं। इन मवेशियों की लड़ाई में राहगीर चुटहिल हो रहे हैं और लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को दो सांड़ आपस में भिड़ गए और उनकी भिड़ंत की चपेट में आकर एक चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि कोई राहगीर इस द्वंद्व युद्ध की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो जाता।
कस्बे के पटेल नगर मोहल्ले में बीच बाजार दो हिंसक और क्रुद्ध सांड़ आपस में भिड़ गए। उनकी लड़ाई में वहां एक घर के दरवाजे पर खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त ही गई। बताया गया कि चंदकुआं से बाजार जाने वाली गली में रहने वाले अखिलेश कश्यप पुत्र कृष्ण कुमार के घर के बाहर रोज की तरह मारुति सुजुकी कार यूपी 92 एएच 9122 खड़ी हुई थी। सुबह करीब 8 बजे उक्त स्थान पर दो हिंसक सांड़ आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते एक सांड़ इतना हिंसक हो गया कि उसने दूसरे सांड़ के साथ लड़ना छोडकर अपने सींगों से कार पर ही हमला बोल दिया जिसके चलते कार के एक साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह नजारा देखने मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई और फिर लोगों ने लट्ठ लेकर दोनों हिंसक सांड़ों को वहां से खदेड़ कर भगाया। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सांड़ों के इस द्वंद्व युद्ध की चपेट में आ जाता तो उसकी गत हुई होती। वाहन स्वामी ने बताया, सांड़ों के इस द्वंद्व युद्ध में उसका भारी नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि कस्बे में आवारा कुत्तों से लेकर आवारा मवेशियों तक के आतंक से लोग परेशान हैं। कमोवेश हर गली-मोहल्ले में भारी संख्या में झुंड के झुंड मवेशी घूम रहे हैं। सांड़ों की संख्या भी बेतहाशा बढती जा रही है जो आम लोगों की परेशानी का सबब बने हैं। मवेशियों के आतंक से परेशान लोगों अर्जुन अग्रवाल, लकी अग्रवाल, प्रशांत मंगली, सोनू, अंकित अग्रवाल, रामू अग्रवाल ने प्रशासन से मोहल्लों में घूम रहे आवारा मवेशियों के खिलाफ अभियान चला कर गौशाला या नंदीशाला में बंद कराने की मांग की है।

*पंद्रह दिन पहले तो घर में घुसकर महिला को किया था घायल*

_*कोंच।* इसी पटेल नगर मोहल्ले में पंद्रह दिन पहले एक महिला को घर मे घुस कर सांड़ों ने घायल कर दिया था। घायल महिला शांति देवी कुशवाहा अपने घर के अंदर किचिन में काम कर रही थी तभी सांड़ घर के भीतर तक घुस आए और महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *