झांसी। अंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट मे खेले गए पहले मैच में इंजीनियरिंग टीम ने सी & डब्लू टीम को 8 विकेट से हराकर तथा दूसरे मैच में लोको रनिंग टीम ने लेखा विभाग टीम को 1 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। झांसी आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 शुक्रवार को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच आज सी & डब्लू और इंजीनियरिंग टीम के मध्य खेला गया , मुख्य अतिथि ए. ई. एन. हेड क्वार्टर अनिल कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर मैच का शुभारम्भ किया।
मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए 5 ओवर कम किए गए। टॉस जीतकर निर्धारित 15 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सी और डब्लू टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए जिसमें मोहम्मद उवैस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाएं, राजेश ने 25 बॉल पर 2 चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए , जीतू लुटवारा ने 12 बॉल पर 20 रन ,प्रदीप कुमार ने 9 रन, दीपक शिंदे ने 4 रन ट्विंकल सोलंकी ने नाबाद 1 रन बनाया।
इंजीनियरिंग टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए मॉरिस ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट , राजीव ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया तथा जितेंद्र ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।
इंजीनियरिंग टीम ने यह मैच 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र ने 37 बॉल पर नाबाद 58 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया ,विवेक राज मिश्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन ,शिवाकांत मिश्रा ने 22 रन तथा राजीव कुमार ने नाबाद 3 रनों का योगदान दिया।
सी & डब्लू टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजेश ने 1 तथा मोहम्मद उवैस ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच जितेंद्र को चुना गया जिन्हें सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ यार्ड महेश कुमार शाक्या ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
दूसरा मैच लेखा विभाग एवं लोक और रनिंग के बीच खेला गया बल्लेबाजी करते हुए लोगों रनिंग टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए पहले 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बनाया पाए थे परंतु अंतिम 10 ओवर में ध्रुव यादव और इलियास (मामू ) ने पारी को संभाला और अपनी टीम को 154 रन तक पहुंचा। जिसमें कप्तान मोहम्मद रऊफ ने 16 रन, राहुल प्रभात ने 12 रन, इलियास ( मामू ) ने 39 रन, ध्रुव यादव ने नाबाद 39 रन तथा नवीन सिंह ने नाबाद 7 रनों का योगदान दिया।
लेखा विभाग टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनय चौधरी ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट विशाल नथानियल ने 4 ओवर में 29 रन देखकर 3 विकेट, वसीम, विजय मिश्रा और प्रणव मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेखा विभाग की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। जिसमें विशाल नथानियल ने 43 रन,वसीम ने 23 रन, कप्तान विजय मिश्रा ने 21 रन, विनय चौधरी ने 22 रन, प्रणव मिश्रा ने 13 रन तथा मोहित ने 4 रनों का योगदान दिया।
लोको रनिंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित प्रताप ,नवीन सिंह, मोहम्मद रउफ और राहुल प्रभात ने एक-एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच ध्रुव यादव को चुना गया जिन्हें मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार और इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मैच के अंपायर पवनदीप, जे पी सिंह, आशीष शर्मा और निखिल बघेल तथा स्कोरर चंद्रसेन टुटेले व संजय हैरिस रहे। कॉमेंटेटर मोहम्मद हफीज रहे।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद , क्रिकेट सचिव बृजेंद्र यादव,संतोष वर्मा,शैलेंद्र संज्ञा, नीरज वर्मा, जितेंद्र रायकवार, नीरज त्रिपाठी,नंदकिशोर ,शरीफ खान ,गौरव सेंगर ,अभिषेक रायकवार , मोहम्मद आरिफ ,नितेश गुप्ता आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
कल दिनांक 2 दिसंबर 2023 को सुबह 9:00 बजे से। मेडिकल तथा टी आर डी टीम व दोपहर 1:00 बजे से इलेक्ट्रिकल जनरल तथा सी एम एल आर टीम के मध्य मैच खेले जाएंगे।