इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्केटिंग डिविजन झांसी डिपो छमाही मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया रिपोर्ट: अनिल मौर्य

इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्केटिंग डिविजन झांसी डिपो के तत्वाधान में दिन बुधवार को छमाही माक ड्रिल का आयोजन किया गया | इस दौरान एकाकी अकक्स्मिता मे ड्रिल का आयोजन हुआ | आकस्मिता टैंक लॉरी फीलिंग शेड पर गाड़ी भरते समय हुई | टैंक ट्रक के मैनिफोल्ड से लीक के कारण लगी आग को तीन तरफ से फोम-पानी से बुझाया गया | चुस्ती और फुर्ती के साथ आपदा प्रबंधन ड्रिल मे बढ़ चढ़ कर डिपो अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और आग बुझाने का कार्य किया | इस दौरान आईओसीएल के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डी सी पी, पानी, फोम, मयूर नोजल इत्यादि का प्रयोग कर आग पर काबू किया | 8 मिनट तक चले अग्निशमन प्रक्रिया में प्रतिभागी प्रफुल्लित और तीव्र दिखे | मौके पर घायल व्यक्ति को भी प्राथमिक उपचार ड्रिल के दौरान देखने को मिला। डिपो के वरिष्ठ प्रबंधक श्री संदीप विश्वकर्मा, श्री कृष्णम सिंह चौहान, प्रबंधक अमित कुमार लाल, प्रबंधक सुरक्षा मोहन राज गुप्ता एवं प्रबन्धक हर्षित गौतम , सहायक प्रबन्धक निखिल सिंह, अधिकारी सुभकर्मन सिंह रंधावा सहित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड डिपो एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एल पी जी गैस प्लांट के अधिकारी, सिविल डिफेंस से चीफ वार्डन श्री बाल किशन कुशवाहा, फायर सर्विस से श्री राम शुक्ला और पी एच सी अंबाबाई से डॉक्टर श्री संतोष भी माजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *