इंडिया ओपन डांस चैंपियनशिप सीजन 2 में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर, मुख्य अतिथि रहे डॉo संदीप सरावगी, रिपोर्ट -अनिल मौर्य

*मुख्य अतिथि डॉo संदीप सरावगी ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण देकर सम्मानित किया*

*टीoवीo जगत के जाने – माने डांसर व कोरियोग्राफर वैभव घुगे एवं विनायक सिंह जज की भूमिका में रहे।*

झांसी। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, गांधी ऑडिटोरियम में द ग्रेट नटराज डांस कंपनी द्वारा आयोजित ओपन डांस चैंपियनशिप सीजन – 2 में मुख्य अतिथि झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉo संदीप सरावगी का द ग्रेट नटराज डांस कंपनी के डायरेक्टर एवं कार्यक्रम के आयोजक अमर चिक एवं दिशा अग्रवाल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में टी.वी जगत के जाने-माने डांसर एवं कोरियोग्राफर वैभव घुगे एवं विनायक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के 40 प्रतिभागियों ने नृत्य कर दिखाया अपना हुनर। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का जमकर प्रोत्साहन किया। जहां जूनियर वर्ग डांस प्रतियोगिता में प्रथम परी नामदेव द्वितीय नम्रता पटेल तृतीय वेदिका बड़ेरिया रहीं। तो वहीं सीनियर डांस प्रतियोगिता में प्रथम हर्ष द्वितीय संस्कार रैकवार तृतीय राहुल सिंह रहे। डांस प्रतियोगिता में जीते गए प्रतिभागियों को डॉo संदीप सरावगी ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में दर्शकों की मांग पर जाने- माने कोरियोग्राफर एवं डांसर वैभव घुगे एवं विनायक सिंह द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डॉo संदीप सरावगी ने कहा कि हमारे बुंदेलखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जिस प्रकार से पत्थर को तराशकर उसको स्वरूप दिया जाता है। इसी प्रकार इन नन्हे मुन्ने बच्चों को तराशने आवश्यकता है। जिससे वे भारतवर्ष का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में गौरव अग्रवाल एवं पूजा मल्होत्रा रहीं। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, राजू सेन, संदीप नामदेव, साकेत गुप्ता, नीरज सिहोतिये, राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में आभार कार्यक्रम के आयोजक अमर चिक द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *