नई दिल्ली 24 दिसंबर । इंडोनेशिया में आई सुनामी से हुई भारी तबाही में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है सोमवार को यह आंकड़ा 281 तक पहुंच गया इंडोनेशिया में आई सुनामी से मची तबाही पर भारत ने चिंता व्यक्त की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में पड़ोसी देश की मदद की पेशकश की है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा इंडोनेशिया में ज्वालामुखी के बाद आई सुनामी से हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं।
पीड़ित परिवारों को संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं उन्होंने अपने पड़ोसी और मित्र की राहत कार्य में मदद की पेशकश की है।
इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ है।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:30 बजे उत्तरी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तट को तोड़कर आगे बढ़ी जिससे कई मकान तबाह हो गए।