Headlines

इंदिरा गांधी का विरोध करने कौन सी सवारी से संसद पहुचे थे अटलजी ?

नई दिल्ली 16 अगस्त। सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की हालत बेहद ही नाजुक है।  वह इसमें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पक्ष विपक्ष के सभी बड़े नेता इंस पहुंच रहे हैं।

अपने अंदाज से राजनीति करने के लिए पहचाने जाने वाले अटल बिहारी वाजपेई ने आज से 45 साल पहले जब इंदिरा गांधी की एक नीति का विरोध किया तो उन्होंने ऐसा किया था जिसे देखकर सभी चौक उठे थे ।

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<!– ads1 –>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:inline-block;width:728px;height:90px”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”5472945815″></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>

तब अटल बिहारी वाजपेई पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का विरोध करने के लिए बैलगाड़ी पर सवार होकर संसद पहुंच गए थे । उन्होंने इंदिरा गांधी की नीतियों का जमकर विरोध किया था । अटल के विपक्ष में रहते समय विरोध करने का तरीका इतना ठोस होता था कि सरकार जाती थी । न्यूयार्क टाइम्स  में अपने अंक में प्रकाशित खबर में इस बात का खुलासा किया था कि अटल जी किस प्रकार बैलगाड़ी पर सवार होकर इंदिरा गांधी का विरोध करने के लिए संसद पहुंचे थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन संसद में छह सप्ताह तक चलने वाले शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी.

अटल और बाकी विपक्षी नेता देश में पेट्रोल और डीजल की कमी में इंदिरा गांधी का बग्घी(घोड़ा गाड़ी) से यात्रा करने का विरोध कर रहे थे. इंदिरा गांधी इन दिनों लोगों के बीच पेट्रोल बचाने का संदेश देने के लिए बग्घी से यात्रा कर रही थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *