इंद्रधनुष के रंगों की तरह बनाये रखें आपसी भाईचारा- संदीप सरावगी

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रंग पंचमी

बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में उन्नाव स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में भगवान भास्कर का रंग पंचमी त्यौहार प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर डॉक्टर संदीप का स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोकगीत गायक जयसिंह राजा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी जिससे कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम में जय श्री राम और बालाजी सरकार के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय प्रतीत हो रहा था। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा बालाजी मंदिर हमारे बुंदेलखंड का ऐतिहासिक, धार्मिक और दर्शनीय स्थल है। जिस प्रकार होली में कई रंगों का प्रयोग कर रंगोत्सव मनाया जाता है उसी तरह सूर्य देव की किरणों से इंद्रधनुष में सात रंगों का प्रकीर्णन होता है। हमारे जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है इसीलिए सारे त्यौहार में सबसे अधिक धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें सभी लोग आपसी भेदभाव को भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। मैं इस कार्यक्रम की आयोजन समिति एवं अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया साथ ही यह आव्हान करना चाहूँगा होली की तरह इस भाईचारे को वर्ष भर बनाये रखें और आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें जिससे एक सशक्त, स्थाई व लोक कल्याणकारी सरकार देश की बागडोर संभाले और उसे विकास की ओर अग्रेषित करे। मंच का संचालन राजेश पंडा ने किया एवं अंत में सभी का आभार सी.पी. श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अटल बिहारी पटेरिया, सुनील पंडा, विशाल वर्मा, नरेंद्र चौबे, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, जितेंद्र पंडा, आशीष विश्वकर्मा, अनूप तिवारी, श्याम पंडा, रामकुमार नामदेव, अंकित पंडा, जयेंद्र पंडा, रामजी पंडा, अप्पू पंडा, रामलाल सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *