नई दिल्ली 8 मई। एक इटालियन पत्रकार ने भारत द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है । पत्रकार ने दावा किया है कि एयर स्ट्राइक में 170 आतंकवादी मारे गए
इस बीच इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापकर देश दुनिया के लोगों को हैरान कर दिया है. मैरिनो ने लिखा है कि ‘भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया. मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची.
मेरिनो ने बताया कि सेना की टुकड़ी हमले के दिन सुबह 6:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची । शिकयानी वाला कोर्ट में 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तानी आर्मी का कैंप भी है । इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की यूनियन एकेडमी भी है।
इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की डुप्लीकेट बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तानी आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया स्थानीय सूत्रों के अनुसार आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है ।इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटैलियन पत्रकार ने बताया कि ‘इलाज के बाद जो लोग स्वस्थ हो गए हैं उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने अपनी कस्टडी में रखा है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है. कई हफ्तों में छानबीन कर अपने सोर्स के माध्यम से जो जानकारी मैंने जुटाई है, उसके मुताबिक कहा जा सकता है कि हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैडर मारे गए हैं. मृतकों की संख्या 130-170 तक हो सकती है. इसमें वे लोग भी हैं जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई है.
