*इटावा : पुलिस चौकी में सो रहे सब इंस्पेक्टर की करंट की चपेट में आने से मृत्यु*,चौकी में लगे कूलर में करंट आने से सब इंस्पेक्टर विजय यादव की मृत्यु,
1 माह पूर्व प्रमोशन होकर दरोगा से सब इंस्पेक्टर बने थे विजय यादव,कानपुर देहात के निवासी हैं मृतक सब इंस्पेक्टर विजय यादव, थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत कर्री चौकी में थी तैनाती,पुलिस महकमे में गमगीन माहौल।
आवारा सांड ने युवती को जमीन पर घसीटा, मृत्यु
मैनपुरी—
आवारा एक सांड ने 21 वर्षीय पूनम को जमीन पर पटक कर उसकी जिंदगी ले ली, थाना कोतवाली मैनपुरी के नगला कीरत स्थित इन्दिरा आवास निवासी पूनम पुत्री अशोक कुमार घर के बाहर टहल रही तभी आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया और घसीटते हुए पटक दिया, पूनम को परिजन इलाज के लिए सैफई ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों में युवती की मृत्यु पर शोक का माहौल है।