इटावा / भिंड : आज से शुरू हुआ क्षतिग्रस्त चम्बल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन

इटावा / भिंड

आज से शुरू हुआ क्षतिग्रस्त चम्बल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन

नया पुल अभी तक शुरू नहीं करवा पाई सरकार, कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल बंद कर, बनने के लिए होती रही प्लानिंग

अब उसी क्षतिग्रस्त पुल को ही पीएनसी के माध्यम से कर दिया चालू

इटावा-भिंड के चंबल पुल पर भारी वाहन कर सकेंगे प्रवेश, पीएनसी कंपनी को दी गई जिम्मेदारी,

कितना धन दिया जाएगा..?

कई शर्तों को लेकर किया गया सभी भारी वाहनों का आवागमन शुरू।।

:1. उक्त चम्बल पुल पर मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले ओवरलोडेड भारी वाहनों को जनपद भिण्ड (मध्य प्रदेश) प्रशासन/पुलिस के द्वारा रोका जायेगा। इसी प्रकार जनपद इटावा प्रशासन/पुलिस द्वारा भी कार्यवाही की जायेगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि चम्बल पुल पर ओवरलोडेड वाहनों का Movement न हो।

2. उक्त पुल से भारी वाहनों का आवागमन इस गति से किया जाये, जिससे पुल पर वाहन एकत्रित न होने पाये एवं स्टेटिक लोड न पड़े। इसके अतिरिक्त चम्बल पुल पर Frequent Braking And Stopping Of Heavily Loaded Vehicles न हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
3. किसी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए उक्त पुल के दोनों ओर नियमित रूप से एक-एक केन की व्यवस्था / उपलब्धता पीएनसी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। उक्त व्यवस्थाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण हेतु कार्मिकों की व्यवस्था पीएनसी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। इस सम्बंध में पीएनसी द्वारा अपनी सहमति दी गयी है।. उक्त पुल की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन हेतु (Structual Distress/anomalous behaviour) के सम्बंध में नियमित अनुश्रवण हेतु निम्नवत् समिति का गठन किया जाता है । अधिशासी अभियन्ता, एनएच, लोक निर्माण विभाग, इटावा। . अधिशासी अभियन्ता, ई.एण्ड एम.डी., लोक निर्माण विभाग, इटावा।. प्रतिनिधि, पीएनसी। उक्त समिति प्रत्येक गाह उक्त पुल का संयुक्त रूप से निरीक्षणोपरांत निरीक्षण आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेगी। उक्त अनुमति भविष्य के निरीक्षणों/ निरीक्षण रिपोर्ट के अधीन रहेगी।. MOU के अनुसार उक्त पुल का समय-समय पर पीएनसी कं द्वारा अनुरक्षण कराया जायेगा।

New Delhi…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा.
IGI एयरपोर्ट पर हादसे को लेकर प्रियंका का पोस्ट.
पीएम मोदी ने टर्मिनल 1 का उद्घाटन किया था.
छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत दुखद.
3 माह पहले पीएम ने जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था – प्रियंका गांधी.
जबलपुर एयरपोर्ट की भी छत ढह गई – प्रियंका गांधी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *