इनरव्हील कर्तव्य की अध्यक्ष दीपा जैन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे सीपरी थाना क्षेत्र में 50 फलदार पेड़ लगाए गए ।
इसके साथ ही SHO सीपरी थाना अध्यक्ष आनंद जी और पार्षद कन्हैया कपूर का सम्मान किया गया । इस मौके पर शालिनी गुरबख्शनि डॉक्टर मोना कोहली, ममता यादव सारिका मल्होत्रा ,मनीषा नरवरिया, मोनिका मित्तल ,प्रियंका पारैचा, मांडवी ,रश्मि अग्रवाल , प्राची कुरेले सभी सदस्य उपस्थित रहे ।अंत में सचिव सी एस दमनजीत कौर ने सबका आभार व्यक्त किया।
इनरव्हील कर्तव्य की अध्यक्ष दीपा जैन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
