इनर व्हील कर्तव्य की अध्यक्ष दीपा जैन के नेतृत्व में डॉक्टर डे एवं सी ए डे पर सम्मान किया गया । डॉ मयंक बंसल, डाॅ प्रतिभा बंसल, डाॅ प्रवीण बनोरिया जी को डॉक्टर्स डे पर सम्मान किया गया एंव सीए डे पर सी ए गौरव गुप्ता एवं सी ए मनीष अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चाटर प्रसीडेंट शालिनी गुरबख्शनि ममता यादव शशि जैन सारिका मल्होत्रा मनीषा नरवरिया स्वाति सुधाकर मोनिका मित्तल प्रियंका शिखा सभी सदस्य उपस्थित रहे अंत में सचिव सी एस दमनजीत कौर ने सबका आभार व्यक्त किया
इनर व्हील कर्तव्य की अध्यक्ष दीपा जैन के नेतृत्व में डॉक्टर डे एवं सी ए डे पर सम्मान किया गया ।
