Headlines

इन्फोसिस के अध्यक्ष राजेश ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली 12 जनवरीः आईटी क्षेत्र की नामी कंपनी इन्फोसिस के अध्यक्ष राजेश मूर्ति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने कारण का खुलासा नहीं किया है। अभी वो 31 जनवरी तक कंपनी से जुड़े रहेगे।

राजेश मूर्ति के इस्तीफे के साथ ही कंपनी के लिए अच्छी खबर भी आई है। देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का समग्र मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 38.3 प्रतिशत बढ़कर 5,129 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,708 करोड़ रुपए रहा था। दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2.01 लाख रही।

इस तिमाही के दौरान इंफोसिस का राजस्व 17,273 करोड़ रुपए की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 17,794 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राजस्व वृद्धि 5.5 से 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान दिया है। सलिल पारेख के कंपनी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक बनाये जाने के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही परिणाम है। पारेख ने इस पर कहा है कि परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले हैं, हम स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *