लखनउ 12 सितम्बरः प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने जा रही है। इस आशय की जानकारी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र गिरि ने दी।
उन्हांेने बताया कि प्रदेश सरकार को इलाहाबाद का नाम बदलने काप्रस्ताव दिया गया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। इस तरह इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा। उन्हांेने कहाकि इस बार प्रयागराज मंे फर्जी बाबाआंे के पंडाल नहीं लग पाएंगे। उनके नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
आपको बता दें कि इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे घनी आबादी वाला जिला है, जबकि सबसे ज्यादा आबादी के मामले में यह यूपी का सांतवा सबसे घनी आबादी वाला शहर है। यहां की कुल आबादी 1117094 है, जबकि जनसंख्या घनत्व 16000 किलोमीटर स्क्वायर है। इलाहाबाद को प्रयाग के नाम से भी जाना जाता है, जहां संगम के तट पर स्नान करनेके लिए दुनियाभर के श्रद्धालु आते हैं। 2013 में इलाहाबाद को यूपी में सबसे बेहतर रहने योग्य शहर की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल हुआ था, इसे नोएडा और लखनऊ के बाद रहने के लिए सबसे अधिक योग्य शहर बताया गया था।