नई दिल्ली 28 दिसम्बरः दुनिया मे भारत का झंडा उंचा करने वाले सर्वश्रेष्ठ कारोबारी रतन टाटा ने एक चैनल को दिये इन्टरव्यू में अपनी जिन्दगी के निजी राज खोले।
रतन टाटा ने कहा कि जिन्दगी मे प्यार पाने की उन्हांेने चार बार कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। अब सोचता हूं कि ठीक ही रहा। शादी कर लेता, तो शायद यह मुकाम नहीं पा सकता। या स्थिति कुछ और होती।
देश मे सबसे सस्ती कार नैनो देकर लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बने रतन टाटा की जिन्दगी कड़े संघर्ष से गुजरी।
अपनी जिन्दगी के अनुभव को शेयर करते हुये टाटा ने कहा कि प्यार हुआ,लेकिन शादी नहीं हो सकी।
28 दिसम्बर 1937 को जन्मे रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन के रूप मे अपनी अलग पहचान बनायी। 2013 मे वो रिटायर हो गये।
टाटा ने कहा कि जब अमेरिका मे रह रहा था, तब प्यार को लेकर गंभीर हो गया था, लेकिन भारत वापस आने पर शादी नहीं हो सकी। आखिर मे प्रेमिका ने किसी और से शादी कर ली।
टाटा से जब पूछा गया कि उन्होने जिससे प्यार किया क्या वो इस शहर मे है। इस पर रतन ने कहा कि हां, लेकिन इसके आगे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
रतन टाटा को हवाई जहाज उड़ाने और पियानो बजाने का शौक है। उन्हंे 200 मंे पदमभूषण और 2008 मंे पदम विभूषण मिल चुका है।