नई दिल्ली 3 जुलाई . अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने नाम में परिवर्तन किया है .उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष हटाते हुए अब केवल सदस्य और सांसद लेता है .आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने आज अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देने के साथ ही राहुल ने कांग्रेस कार्य समिति (सीड्ब्लयूसी) से बैठक करने और जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुनने की बात कही है। राहुल ने आज चार पन्नों का एक इस्तीफा सौंपा और इसे ट्विटर पर भी शेयर किया। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे हैं।
राहुल ने लिखा है कि जवाबदेही बहुत जरूरी होती है। बाकी लोगों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराकर अगर मैं अपनी जिम्मेदारी से भागता हूं तो यह गलत होगा। उन्होंने लिखा कि पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए अब कठिन फैसले लेने होंगे।