उत्तरकाशी टनल से 17 मजदूरों निकाला गया*टीम का दावा- 2 से 3 घंटे में रेस्क्यू पूरा होगा। खबर है कि 24 मजदूर बाहर आ चुके हैं।
*UPDATE। उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से 35 मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है।
सभी 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकला गया
उत्तरकाशी (उत्तराखंड): सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा है, स्थानीय लोगों ने सिल्क्यारा सुरंग के बाहर मिठाइयां बांटी।
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से कर रहे हैं मुलाकात……*
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी है मौजूद।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।
बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।
टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।
मुरादाबाद। पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ NBW वारंट जारी
मुरादाबाद की कोर्ट द्वारा जारी किया गया NBW वारंट। कोर्ट के सामने पेश नहीं होने पर जारी किया वारंट
2019 में जयाप्रदा पर की गई थी अभद्र टिप्पणी। शहर के कटघर थाना क्षेत्र का था मामला। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला समेत 6 लोग हैं आरोपी। जयाप्रदा के खिलाफ पूर्व में कई बार जारी हुआ था जमानती वारंट। लघुवाद न्यायालय पब्लिक MP-MLA कोर्ट ने जारी किया है वारंट