देहरादून।
मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ द्वारा “गुरु-दक्षता” कार्यक्रम उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया जिसमे शिक्षको में स्वयं क़ी दक्षता में निपुणता के गुण बताये गये
यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र जोशी नें इस अवसर पर कहा कि शिक्षको को शिक्षण पद्द्ति में शोध उन्मुख मांनदंड अपनाने कि ज़रूरत है, उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता जोशी नें शिक्षाको को छात्रों में नवऊर्जा जागृत करने पर बल दिया ताकि वे जीवन के लक्ष्य प्राप्त कर सके
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर धर्मबुद्धि नें अनुसन्धान एवं नवाचार के साथ मातृ भाषा के महत्व को अपनाने पर बल दिया, प्रति कुलपति प्रोफेसर राजेश बहुगुणा नें अनुशासन के महत्व पर बल दिया एवं इंजिनियर रजेश देवरारी नें शिक्षको को गुणात्माक पहल के लिये आमंत्रित किया
प्रोफेसर अनिल दीक्षित नें गुरु-दक्षता कार्यक्रम में शामिल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के 300 शिक्षकों का आभार जताते हुए सभी विद्वान् जनों को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रवक्ता रितु बलूनी नें किया