उत्तराँचल यूनिवर्सिटी में साहित्य समिति द्वारा काव्य संकलन “कैंम्पस पोएट्री ” का विमोचन

देहरादून।

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओ की रचनात्मक अभिव्यक्ति एवं साहित्यिक उपलब्धियों का काव्य संकलन “कैम्पस पोएट्री ” का लोकार्पण विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा अंकिता जोशी द्वारा किया गया जिन्होंने इस संकलन का प्राक्कथन भी लिखा है

दीप-प्रज्वलन एवं कुलगीत गायन से लोकार्पण समारोह का शुभआरम्भ करते हुए छात्रों नें संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी,
स्वागत सम्बोधन में प्रोफेसर पिंकी चुग नें कहा कि काव्य संकलन में विश्वाविद्यालय के 25 छात्र-छात्राओ की क्रितियां सम्मिलित है जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है
मुख्य अतिथि सुश्री अंकिता जोशी नें साहित्य समित के प्रयासों की सराहना करते हुए उत्तराँचल विश्वविद्यालय के छात्र कवि-कवित्रियों को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लीटररी कमेटी के अध्यक्ष एवं यूनिवर्सिटी एच.आर.डी.सी. के समन्वयक डॉ.अनिल कुमार दीक्षित नें सभी कवि-कवित्रियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया एवं उनकी लेखनी द्वारा सशक्त अभिव्यक्ति की सराहना की l
विशिष्ट अतिथि, लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड धारक श्री रमेश भटीजा लिटररी क्लब को छात्रों की प्रतिभा तो पहचानने एवं लेखन में आत्मविश्वास बढ़ानें वाला मंच बताया

अति विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पूर्णा शर्मा नें “माइंड मैटर्स” पर वैख्यान देते हुए छात्रों में संस्कृतिक समृद्धि पर बल दिया
कार्यक्रम में अरमान जोशी, प्राची, सिद्धि मिश्रा, रिचा पांडे, मनविंदर सिँह, सिद्धार्थ मेहरा, अग्रिमा श्रीवास्तव, चंदन चौबे, श्रुति सिँह, जानवी ठुकराल, नेहा ज़ायसवाल, सिमरन, आँचल, उत्कर्ष सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन यू.आई.टी. के छात्र राहुल एवं दीया नें किया व आभार डॉ. पिंकी चुग नें व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *