उत्तराखंड – धर्मनगरी हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

उत्तराखंड – धर्मनगरी हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पकडे गए ग्राहक और लड़किया, संचालिका हो गई फरार..

हरिद्वार गंग नहर कोतवाली इलाके के गणेशपुर चौक पर हरिद्वार पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा।

K-TEN नाम के स्पा सेंटर पर पुलिस टीम पहुंची तो हालत जुदा थे।एक AC चेम्बर में सहारनपुर की युवती संग एक युवक को अरेस्ट किया गया, दूसरे रूम में दिल्ली की युवती, रुड़की निवासी एक युवक को एक्स्ट्रा सर्विस देते मिली।

पुलिस ने इन चारो को अरेस्ट कर लिया।सेंटर मैनेजर अनुज निवासी मलकपुर कैराना भी पकड़ा गया।

इस पूरे धंधे का संचालन मंजू शर्मा निवासी पानीपत करती थी, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई।

पकड़ी गई लड़कियों ने बताया की वे आर्थिक मज़बूरी में इस काम से जुडी थी, उन्हें मंजू ने सेक्स रेकेट से जोड़ा था।

लखनऊ/Stf

UPSTF को मिली सफलता मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, 90 किलोग्राम गाॅजा जिसकी कीमत (अनुमानित मूल्य लगभग 23 लाख रूपये) बताई जा रही है इसके साथ stf ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो व मोटरसाइकिल किया बरामद इन सभी अभ्युक्त सीताराम यादव, असित पांडेय, अमित सिंह अवनीश कुमार को stf ने इमामी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड गोदाम के पास, थाना रोहनिया, कमिश्नरेट वाराणसी से किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *