उत्तराखंड- हल्द्वानी में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
घटना में 3 दिन पहले पैदा हुई बच्ची और उसके पिता की भी मौत हो गई
कार में कुल 7 लोग सवार थे
सभी लोग बच्चे की डिलीवरी के बाद वापस अपने घर जा रहे थे
UP के मुरादाबाद में बॉयफ्रेंड रिज़वान के शादी से इंकार पर उत्तराखंड की युवती रिज़वान के घर पहुँच गई और जमकर हंगामा किया
लड़की का आरोप है कि 7 साल से रिज़वान के साथ उसका अफेयर था
अब उसका रिश्ता कही और हुआ तो रिज़वान ने उसके व अपने न्यूड फोटो उसके होने वाले मंगेतर को भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया और अब खुद भी शादी से इंकार कर दिया है
अब पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है
,